दिल्ली(अजीत सिंह): दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा सख्ती बर्ती जा रही है, बढ़ते प्रदूषण पर रोकथाम के लिए सरकार ने कई पाबंदियां भी लगाई । स्कूल ,कॉलेज को बंद करने के निर्देश दिए, सरकारी कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कहा गया और दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर भी पाबंदियां लगाई गई, उसके बाद भी रात के अंधेरे में दिल्ली के अंदर ट्रकों की एंट्री हो रही है ।
दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण गाड़ियों से होता है, इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पुरानी डीजल की गाड़ियों पर पाबंदी लगाया और साथ ही ये भी कहा की गैर जरूरी ट्रकों की आवाजाही पर भी पाबंदी रहेगी, उसके बाद भी वजीराबाद फ्लाईओवर ओवर पर ट्रकों की लंबी कतारें दिखी ये सभी ट्रक सिंघु बॉर्डर की ओर से रात के अंधेरे में दिल्ली की तरफ आ रहे थे , ट्रकों की इतनी संख्या थी की वजीराबाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया ।
ALSO READजो सुविधाएं सरकार से मंत्रियों को मिलती हैं, वह देश की जनता को दिलवा कर रहूंगा- अरविंद केजरीवाल
ये वो समय है जब दिल्ली की हवा दमघोंटू है, मजबूर दिल्ली वासी इस जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट लगातार इस संवेदनशील मामले पर सुनवाई कर रहा है, उसके बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही की डीजल से चल रहे ट्रकों की कतार दिल्ली में एंट्री कर रही है, ये एक बड़ी सिस्टम की लापरवाही कही जाएगी।
जहां लोग जहरीली हवा से बीमार हो रहे हैं वहीं प्रशासन की ये लचर व्यवस्था दिल्ली सरकार और सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट को कटघरे में खड़ी करती है। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार ने कहा है कि प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए तमाम कदम उठाए गए हैं और 26 नवंबर तक ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी रहेगी, पहले यह रोक 21 नवंबर तक लगाई गई थी।
दिल्ली सरकार ने कहा है कि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए तमाम एहतियाती कदम उठाए गए इसके तहत दफ्तरों को 26 नवंबर तक बंद रखा गया है, तमाम सख्ती के बावजूद भी ट्रकों की आवाजाही होना ये एक चिंता का विषय है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
