(प्रदीप कुमार):पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा के बीच, दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति CWC की बैठक हुई)।बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।राहुल गांधी ने कहा कि “चार घंटे हमारी जातीय जनगणना पर चर्चा हुई। एक ऐतिहासिक निर्णय कांग्रेस कार्यसमिति ने लिया है और आम सहमति से लिया है। कमरे में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं था, जिसने अपना पूरा समर्थन जातीय जनगणना की अवधारण को न दिया हो। काफी खुशी की बात है। हमारे यहां मुख्यमंत्री बैठे हैं। हमारे मुख्यमंत्रियों ने भी फैसला लिया है कि वह भी राजस्थान, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश में जातीय जनगणना को आगे बढ़ाएंगे।
Read also-BJP के डर के कारण जम्मू कश्मीर में नहीं हो रहे चुनाव- उमर अब्दुल्ला
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने सीडब्ल्यूसी की बैठक में फैसला लिया है कि हम जातीय जनगणना को लागू करेंगे। यही नहीं, यह भी फैसला लिया गया है कि हम बीजेपी पर दबाव डालेंगे और उनसे भी जातीय जनगणना करवाएंगे। अगर उन्होंने नहीं किया तो उन्हें परे हो जाना चाहिए, क्योंकि देश जातीय जनगणना चाहता है।एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि जहां तक ‘इंडिया’ गठबंधन की बात है मैं जानता हूं कि कई पार्टियां ‘इंडिया’ गठबंधन में इस फैसले का समर्थन करेंगी।
एक-दो पार्टियां हो सकती हैं जिनकी राय थोड़ी अलग हो। यह हमारे लिए कोई समस्या नहीं है। मगर ज्यादा से ज्यादा पार्टियां इस फैसले का समर्थन करेंगी।इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अडानी वाला, दूसरा सबका। इसलिए हम जाति आधारित गणना के बाद ‘आर्थिक सर्वेक्षण’ भी कराएंगे।बहरहाल पांच राज्यों में चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने जातीय जनगणना को मुद्दा बनाकर बड़ा दांव चल दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

