Sheikh Hasina: बांग्लादेश में शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भागना बहुत ही हैरानी वाली बात है। शेख हसीना 15 साल से सत्ता में थी और शेख हसीना ऐसी पहली PM है जिन्हें इस्तीफा देने के बाद देश छोड़ना पड़ा। 7 महीने पहले ही बांग्लादेश में चुनाव हुए थे और शेख हसीना लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री के पद के लिए चुनी गई थी। इन सात महीनों के अंदर ही बांग्लादेश में ऐसा माहौल बना कि उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा।
Read Also: पाकिस्तान ने आम के सहारे राहुल गांधी समेत इन नेताओं को भेजा प्यार का पैगाम
बता दें कि 8 अगस्त, गुरुवार को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शपथ समारोह होगा और इसमें मुखिया मोहम्मद यूनुस के साथ-साथ 15 और सदस्य भी शपथ लेंगे। हालांकि कुछ महीने बाद बांग्लादेश में फिर से चुनाव कराए जाएंगे।
शेख हसीना का इस्तीफा बढ़ा सकता है भारत की मुश्किलें- शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और देश भी छोड़ दिया है। ऐसे में शेख हसीना की सत्ता छिनना भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है। भारत और बांग्लादेश के संबंध बहुत अच्छे थे क्योंकि बांग्लादेश को बनाने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बांग्लादेश की राजनीति में इस समय शेख हसीना और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की खालिदा जिया बड़े चेहरे है।
Read Also: विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर बजरंग पूनिया ने किया ये बड़ा दावा
इन दोनों में से शेख हसीना भारत के सबसे करीब है और इनके सत्ता में रहने से भारत को काफी फायदा भी मिल सकता था वहीं खालिदा जिया इस्लामिक कट्टरपंथ को ज्यादा मानती है या कहें कि इस्लामिक कट्टरपंथ का साथ देती है। खालिदा जिया पाकिस्तान के बेहद करीब है और पाकिस्तान चीन के करीब है जिससे सीधा फायदा चीन को पहुंचेगा। इसलिए शेख हसीना से सत्ता छिन जाने से भारत की मुश्किलों को बढ़ सकती हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
