Chhath Puja 2023: छठ पूजा से ठीक पहले कुछ श्रद्धालुओं को दिल्ली में यमुना नदी के जहरीले झाग के बीच डुबकी लगाते देखा जा सकता है।विशेषज्ञों का कहना है कि इस झाग का कारण सीवेज और इंडस्ट्रियल वेस्ट जैसे अनट्रीटेड या सही से ट्रीट नहीं की गई गंदगी को नदी में गिराया जाना है।श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार को यमुना की सफाई के लिए कदम उठाना चाहिए।17 नवंबर से शुरू हो रहे चार दिवसीय छठ पूजा उत्सव, में श्रद्धालु व्रत रखते हैं और अंतिम दो दिन उगते और डूबते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते हैं।
Read Also-नूंह के मांडीखेड़ा गांव की मीट फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस का रिसाव, कई श्रमिक बीमार पड़े
सीमा देवीः झाग उठेगा तो क्या करेंगे, मजबूरी है छठ पूजा के पावन पर स्नान तो करना ही पड़ेगा। सरकार से यही शिकायत है कि सफाई तो होना ही चाहिए।सीमा देवीः”झाग से बहुत परेशानी होती है थोड़ी साफ सफाई हो जाए तो अच्छा रहे। हम लोग तो छठ पूजा करते हैं तो मजबूरी है हम लोगों को नहाना ही पड़ता है।
Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड को देंगे कई तोहफे, 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
दिल्ली सरकार इनको सही ढंग से साफ-सफाई करवा दें और छठ का पर्व के लिए ही लोग नहाते हैं। छठ का पर्व आस्था का पर्व होता है। जिसमें कि हम लोगों को सुविधाजनक हो और अच्छी लगे, क्योंकि इससे बड़ा भारतवर्ष में कोई त्योहार नहीं है, जो कि आस्था का त्योहार है। हमारी सरकार अगर इस त्योहारों में थोड़ी सहयोग कर दे तो पूरा भारतवर्ष स्वच्छ हो जाएगा।आशा देवीःक्या करें भईया, हमारी तो मजबूरी है स्नान नहीं करेंगे तो हम छठ पूजा कैसे करेंगे। पिछले साल आए तो इतना गंदा नहीं था इस साल तो बहुत ज्यादा गंदा है।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
