Sikkim: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी, आर्टिकल 371 एफ की भावना बनाए रखने का वादा

sikkim-bjps-manifesto-released-for-assembly-elections-promises-to-maintain-the-spirit-of-article-371f-bjp-release-manifesto-for-sikkim-assembly-election-bjp-bjp-manifesto-sikkim-assembly-elect

Sikkim: सिक्किम (Sikkim) विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी, आर्टिकल 371 एफ की भावना बनाए रखने का वादा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने गुरुवार 11अप्रैल को सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। गैंगटोक में इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे आर्टिकल 371 एफ की मूल भावना को सुरक्षित रखेंगे। नड्डा ने केंद्र सरकार के सहयोग से सिक्किम में वर्ल्ड क्लास आईआईएम यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट शुरु कराने का वादा किया।

Read Also: Soap Side Effects: कपड़े धोने के साबून से नहाते हैं तो बिमारियों को बुलाते हैं…

बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि हम 371 एफ के सार, तत्व और भावना की रक्षा करेंगे, इसके लिए हम काम कर रहे हैं। हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर यहां सिक्किम में विश्व स्तरीय भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे। हम सिक्किम में विकास और वोकेशनल के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन की स्थापना करेंगे और उसी तरीके से यहां के युवाओं को पोटेंशल देने के लिए और टूरिज्म को बढावा देने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट को भी हम यहां स्थापित करेंगे।


सिक्किम एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के लिए हम 5 हंड्रेड करोड़ रुपीज़ का कॉर्पस रखेंगे। इम्पॉवर करेंगे वूमेन को और 15 हजार लखपति दीदी हम सिक्किम में बनाएंगे, इसके लिए भी हम काम कर रहे हैं। महिलाओं और युवाओँ के लिए अगले पांच साल में 25 हजार रोजगार के मौके बनाए जाएँगे। हम महिला सशक्तिकरण के लिए महिलााओं की अगुवाई वाली अम्मा कम्यूनिटी कैटीन चलाएंगे, जिसमें 5 रुपये में एक वक्त की थाली सब्सिडी पर मिलेगी। इसको भी हम कम्यूनिटी कैंटीन चलाएंगे, इसके लिए भी हम काम करेंगे।

Read Also: Donkeys IQ level: गधों की याददाश्त आपको कर देगी हैरान, खतरों से पहले ही हो जाते हैं सतर्क

हम प्रपोज्ड सिक्किम इंडस्ट्रियल पॉलिसी को इंसेंटिव और कैपिटल इंसेंटिव इंडस्ट्री के साथ जोड़ेंगे। हम रेलवे, सड़क और एयरवेज़ से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के मल्टी-मॉडल ढांचे के विकास में जरुरी तालमेल के लिए सिक्किम गति शक्ति मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे।. इसके लिए हम काम करेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *