( प्रियांशी श्रीवास्तव ) : दिल्ली में हुए एसिड अटैक के बाद महिला आयोग ने सख्त कदम उठाया है महिला आयोग ने ऑनलाइन एसिड पर ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस भेजा है। दिल्ली को दृराका में हुए एसिड अटैक से एक बार फिर महिला सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं । दिल्ली जैसी हुई घटनाओं से बेटियों को आज भी असुरक्षित माना जा रहा है। लेकिन इस बार दिल्ली के द्वारका में एक युवती को उपर हुए अटैक से मामला गरमाया हुआ है। एसिड की बिक्री को लेकर महिला आयोग ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस भेजकर हिदायत भी दी
जानकारों का कहना है कि ई-कॉमर्स पोर्टल पर बिकने वाले खतरनाक एसिड जैसे सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड आदि को लेकर तो खास रेग्युलेशन नहीं दिखते लेकिन खुदरा दुकानों पर बिकने वाले एसिड को लेकर विक्रेता को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की हो तो यहां भी रजिस्टर्ड होने वाले सेलर पहले से लाइसेंस लेकर ही एसिड बेच सकते हैं। इस बात की जिम्मेदारी ई-कॉमर्स कंपनियों की होगी कि उसके प्लेटफॉर्म पर उत्पाद बेचने वाले सेलर ने इसका लाइसेंस ले रखा है।
Read also:पठान के गाने ने मचाया बवाल, दीपिका-शाहरुख खान का जलाया गया पुतला
दिल्ली के द्वारका में एक युवती पर एसिड से हमले के बाद एक बार फिर इस बात की चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि एसिड जैसे खतरनाक ‘हथियार’ की धड़ल्ले से बिक्री कैसे हो रही है ।ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ऐसे कई बार एसिड अटैक को अंजाम दिया गया है । इस बार तो यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा गया था। जाहिर है कि खरीदने वाले को बिना किसी वेरिफिकेशन के ही यह प्रोडक्ट बेच दिया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
