World Alzheimer’s Day 2024: अरे… उसका नाम क्या है?… ये सामान मैंने कहां रख दिया?… मैं कुछ कह रहा था पर भूल गया… उसका एड्रेस क्या था… क्या बताया था उसने मुझे… इन शब्दों का प्रयोग अक्सर आप भी करते होंगे। इन शब्दों को किसी दूसरे व्यक्ति को बोलते हुए भी आपने जरूर सुना होगा। अगर इन शब्दों का प्रयोग आप कभी-कभार करते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन अगर आप हर छोटी सी चीज भूल जाते हैं तो यह एक बड़ी बीमारी की आहट है। ये एक ऐसी बीमारी है जिसकी तरफ अक्सर हम ध्यान नहीं देते। इसे अल्जाइमर (Alzheimer’s) कहा जाता है। इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 21 सितंबर को विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day 2024) मनाया जाता है।
Read Also: Haryana Elections: BJP की जन आशीर्वाद रैली में CM सैनी ने हुंकार भर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
क्या है अल्जाइमर ?
यह एक तरह का डिमेंशिया है, जिसमें हमारे दिमाग के न्यूरॉन्स धीरे-धीरे नष्ट होने लगते हैं। यह बीमारी वैसे तो आमतौर पर वृद्धों में देखने को मिलती है पर बदलते लाइफस्टाइल के साथ अब कम उम्र के लोगों को भी यह बीमारी (Alzheimer’s) होने लगी है। यह बीमारी हमारी याददाश्त को कमजोर, सोचने की क्षमता और हमारे व्यवहार को प्रभावित करती है। इससे हमारे रोजमर्रा के कामों में दिक्कतें आती है। अगर समय रहते इस पर ध्यान ना दिया जाए तो इससे स्थिति और अधिक गंभीर हो जाती है।
क्या है इस दिन का महत्व?
इस दिन (World Alzheimer’s Day 2024) को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और इस बीमारी के बारे में जानकारी देना है। साथ ही इससे जुड़े भ्रामक तथ्यों को लेकर लोगों को जागरूक करना और इससे जूझ रहे लोगों को समर्थन प्रदान करना भी इस दिन का मनाने के पीछे का मकसद है।
Read Also: ये फूड आइटम्स बढ़ा सकते हैं आपके किडनी स्टोन की दिक्कत…
क्या है अल्जाइमर के लक्षण ?
भूलने की आदत- याददाश्त में कमी होना, सामान रखकर भूल जाना । अक्सर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सामान को रखकर ही भूल जाते हैं और फिर इधर-उधर ढूंढते फिरते हैं। जिसके कारण उन्हें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी तो वे लेट हो जाते हैं और कई बार किसी दूसरे से उन्हें सुनना भी पड़ता है।
सोचने की क्षमता पर प्रभाव- सोचने और निर्णय लेने में कठिनाई होना भी इसका (Alzheimer’s) एक लक्षण है। आपने सुना भी होगा कि कुछ लोग कहते हैं कि मेरे लिए कोई छोटा सा निर्णय लेना भी मुश्किल हो जाता है। कई बार ये अल्जाइमर के कारण भी होता है।
सामान्य चीजें भूलना- नाम,जगह या तारीख भूल जाना भी इस बीमारी में (Alzheimer’s) अक्सर देखा जाता है। लोग छोटी-छोटी और आसान सी चीजों को भी अक्सर इस बीमारी में भूलने लगते हैं। उन्हें सामान्य सी चीजें याद रखने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
रोजमर्रा के कामों में परेशानी– चीजें भूलने के कारण अक्सर इससे ग्रस्त (Alzheimer’s) लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके लिए अक्सर छोटे से छोटा काम करना भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि उन्हें वे ज्यादातर चीजें भूल जाते हैं। कई बार तो सामान ढूंढने में ही उनका ज्यादातर समय खराब हो जाता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

