वाराणसी, (अभयेन्द्र प्रताप सिंह): वाराणसी के दशा सुमेर घाट पर गंगा में बढ़े जलस्तर को देखते हुए गंगा सेवा निधि द्वारा मां गंगा की की जाने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का स्वरूप छोटा कर दिया गया है। अब तक 7 अर्चकों द्वारा की जाने वाली गंगा आरती अब 1 ब्राह्मण अर्चक द्वारा परंपरागत तरीके से सम्पन्न कराई जा रही है। News Hindi Today,
गंगा के जलस्तर में हुए बढ़ाव के कारण गंगा सेवा निधि द्वारा आरती स्थल को एक बार पुनः बदलना पड़ा है। गंगा सेवा निधि के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने बताया कि श्रावण मास में भारी संख्या में आये कांवड़ियों को देखते हुए और गंगा के जलस्तर में हुए वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन ने विशेष अनुरोध किया था कि आरती के स्वरूप को छोटा कर दिया जाय, इसी को लेकर दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध माँ गंगा की आरती एक अर्चक द्वारा परम्परागत तरीके से हुई जबकि शेष 6 अर्चक आरती स्थल पर बैठे रहे। News Hindi Today,
बता दें कि गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट पर बार-बार आरती स्थल को बदलना पड़ रहा है। फिलहाल घाट किनारे के मकानों की छत पर आरती हो रही है वही पुलिस भी घाटों की ओर ज्यादा संख्या में लोगों को जाने से रोकने का काम कर रही है और लोगों से अपील कर रही है की आरती में कम से कम लोग शामिल हो। News Hindi Today,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.

