कभी 200 तो कभी 2 हजार के लिए बन जाता था हत्यारा, अब चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

Haryana News Today, कभी 200 तो कभी 2 हजार के लिए बन जाता था हत्यारा, live

यमुनानगर, (राहुल सहजवानी): हरियाणा के यमुनानगर पुलिस के हत्थे चढ़ा ऐसा साइको किलर जो नशे की पूर्ति के लिए हैवान बन जाता था और चंद पैसों के लिए हत्या कर देता था। इसने एक दो नही बल्कि तीन-तीन हत्याओं और एक लूट की वारदात को अंजाम दिया। अब ये साइको किलर और इसका साथी पुलिस की गिरफ्त में है। हत्याओं में इस्तेमाल सामान को भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है। यमुनानगर के एसपी मोहित हांडा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी।

नशे की ऐसी लत जिसके चलते साइको किलर एक के बाद एक हत्या कर रहा था। दरअसल युद्धवीर नाम के साइको किलर का खुलासा तब हुआ जब सीआईए टू की टीम ने 15 जून को हुए ट्रक मैकेनिक की हत्या के मामले में इसे गिरफ्तार किया जो हत्या महज 200 रुपए के लिए की गई थी। हालांकि मैकेनिक के पास से 130 रुपए ही मिले थे। साइको किलर ने अपने मेकेनिक दोस्त से 200 रुपए मांगे और न देने पर गुस्से में आकर उसकी हत्या कर उसका शव खेतों के पास फेंक दिया था। जब पुलिस ने मैकेनिक हत्या मामले में पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो पुलिस भी हैरान रह गई कि कैसे इसने एक दो नही तीन तीन हत्याओं को अंजाम दे दिया।

पहली वारदात वर्ष 2016 में रात के समय गांव बलौली के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले नौकर के सिर में लूट के इरादे से चारा काटने वाली हथडी मारी थी और वहीं पर रखे चाकू से उस आदमी की गर्दन काटकर उसकी हत्या की थी। दूसरी वारदात जून 2018 में छछरौली जंगल में कच्चा रास्ता में एक लकडी काट रहे एक आदमी को लड़की काटने की पाटली से लुट के इरादे से जान लेवा हमला किया था व उसकी जेब से 2500 रुपये छीनकर मौका से भाग गया था।         Haryana News Today, 

तीसरी वारदात जनवरी 2019 में अपने साथी रवि उर्फ बन्टी पुत्र पाला राम वासी गांव नाहर ताहरपुर के साथ मिलकर छछरौली जंगल में कच्चा रास्ता में एक आदमी जोकि मोटरसाईकिल पर था उसको गलत रास्ता बताकर उसको लूटने के इरादे से उसके सिर मे डण्डो से चोटें मारकर अधमरा किया तथा उसकी तलाशी मे कुछ ना मिलने पर वहां से भाग गये थे। जिसकी बाद में उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने इसके साथी रवि उर्फ बन्टी पुत्र पाला राम वासी गांव नाहर ताहरपुर जो जनवरी 2019 में बाइक सवार की हत्या में इसके साथ शामिल था उसे भी गिरफ्तार किया है।                              Haryana News Today, 

वहीं इसके कब्ज़े से हत्याओं में इस्तेमाल हुए सामान को भी बरामद कर लिया है। एसपी मोहित हांडा ने कहा कि ये नशे की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है जैसा कि इसने किया भी। इस पर पहले एक चोरी और आबकारी एक्ट के मामला दर्ज है। वही अगर ये साइको किलर पुलिस की गिरफ्त में न आता तो न जाने कितनों को और मौत के घाट उतार देता। जैसे हत्याएं की गई उससे तो ये साइको किलर ही लगता है हालांकि पुलिस इस बारे में इसकी जांच करवाएगी।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *