World Hepatitis Day: विश्वभर में मनाया जा रहा है ‘हेपेटाइटिस डे’, जानें क्या है ये बीमारी ?

World Hepatitis Day

World Hepatitis Day: बीमारियों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कई सारे प्रयास किए जाते हैं। चाहे वो कैंपेन चलाना हो या किसी दूसरे तरीके से लोगों को जागरूक करना हो। इसी तरह से देशभर में 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डेमनाया जाता है।

आपको बता दें, वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे को मनाने के पीछे का कारण लोगों में जागरूकता फैलाना है। यह बात यहीं तक सीमित नहीं है, इसके साथसाथ हर बार इसके लिए थीम भी रखी जाती है। इस बार की स्पेशल थीम का नाम है इटस टाइम टू एक्शनयानी कि एक्शन लेने का समय। बीमारियों से बचने के लिए और कम करने के लिए अब कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Read Also: पेरिस ओलंपिक में भारत का खुला खाता, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

क्या होता है हेपेटाइटिस ?

यह एक वायरल इंफेक्शन की तरह होता है, जो लीवर की सूजन और जलन का कारण बनता है। इस पर अगर समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो यह कई सारी नई बीमारियों को जन्म देता है। जैसेसिरोसिस और लिवर कैंसर। इस बीमारी के लक्षण काफी साधारण से हैं, जिसकी वजह से लोग इन्हें नजरअंदाज करते रहते हैं। जब यह लक्षण ज्यादा दिक्कत देने लगते हैं, तब इन पर ध्यान दिया जाता है। यह बीमारी तब तक एक गंभीर रूप ले लेती है। इसके इलाज में भी दिक्कत आने लगती है। इसके लक्षण जैसेबुखार, वजन का अचानक से कम होना, आंखों का पीला होना, उल्टी आना, पेट में दर्द होना, हमेशा थकान महसूस होनी इत्यादि।

किन कारणों से होता है हेपेटाइटिस ?

इसके होने के कई सारे कारण होते हैं। जैसे कि अल्कोहल का सेवन, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना, कई बार वायरल संक्रमण के कारण भी यह रोग हो सकता है। खराब खानपान भी इसके लिए जिम्मेदार हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इससे बचाव के उपाय ?

Read Also: फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आई कांवड़ियों की गाड़ी,एक की मौत और कई घायल

हेपेटाइटिस से बचने के उपाय-आपको हमेशा हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए। हमेशा हेल्दी डाइट लेनी चाहिए। पानी हमेशा सही मात्रा में पीना चाहिए। मल्टीविटामिन्स का सेवन करें जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। हेल्दी और प्रचुर मात्रा में प्रोटीन डाइट अवश्य लें। जिससे आपके शरीर को हेल्दी रखने में मदद मिलें। अल्कोहल और स्मोकिंग से परहेज करें। इन सभी उपायों से हेपेटाइटिस से बचाव किया जा सकता है। 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *