Wrestlers protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सासंद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। धरना देने वाले रेसलर्स में बजरंग पूनिया,विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और उनके साथ और भी पहलवान शामिल हैं। जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को कई मेडल दिलाए हैं। उधर, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों ने पीटी उषा के बयान पर नराजगी जताते हुए पलटवार किया है।
आपको बता दें कि रेसलर्स के धरने पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटी उषा ने कहा था कि जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने से देश की बदनामी हुई है। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने से पहले उन्हें अपनी शिकायत के लिए आईओए के एथलीट आयोग से संपर्क करना चाहिए था।
पीटी उषा पर पहलवानों का पलटवार
बजरंग पूनिया ऐसा सुनकर बुरा लगता है,क्योंकि वे खुद एक अच्छी खिलाड़ी हैं।
गीता फोगाट पीटी उषा आप खिलाड़ियो को अनुशासनहीन बता रही। महिला खिलाड़ी होने के नाते आपसे ये उम्मीद नहीं थी
साक्षी मलिक मैं पीटी उषा से पूछना चाहती हूं कि हमने उत्पीड़न का मुद्दा उठाया है। क्या हम विरोध भी नहीं कर सकते?
Read also –दिल्ली पहुंचे चीन के रक्षा मंत्री,राजनाथ सिंह ने अच्छे से पढ़ाया पाठ
विनेश फोगाट अगर पीटी उषा मैम के साथ ऐसा हुआ होता तो क्या वे इतना लंबा इंतजार कर लेती ?
Wrestlers protest
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

