(राहुल सहजवानी): यमुनानगरयमुनानगर के गांव बाल छप्पर में सरपंच पद की प्रत्याशी अनुराधा को चुनाव ना लड़ने की धमकी देने और घर पर गोलियां चलाकर दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। USA में बैठे गांव के ही दलजीत उर्फ कंग ने यह साजिश रची थी। उसी साजिश के तहत गांव के गुरप्रीत उर्फ गोपी और अनिल उर्फ काला को इस वारदात में शामिल किया गया। इन दोनों को सीआईए टू यूनिट ने गिरफ्तार किया हैं। जिन्हे कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वही इस मामले में फायरिंग करने वाले शूटर्स की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि इनसे बड़े खुलासे हो सकते हैं। थाना छप्पर एरिया में इस तरीके की जो वारदातें हुई थी उनमें भी यही शामिल हो सकते हैं । और गांव में जो सरपँच की हत्या हुई थी उसमें भी यूएसए में बैठा दलजीत शामिल हो सकता है लेकिन जांच के बाद ही पता लग पाएगा। फिलहाल सरपंच पद के प्रत्याशी के घर के बाहर फायरिंग और धमकी देने के मामले में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
बालछप्पर गांव में सरपँच का चुनाव लड़ने वाले प्रत्यशियों को चुनाव न लड़ने की धमकियां और उनके घर के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए। डीएसपी रजत गुलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 2 हफ्ते पहले सरपंच पद के प्रत्याशी अनुराधा के घर के बाहर पांच राउंड फायर किए गए थे और चुनाव ना लड़ने की धमकी दी गई थी। इस मामले की जांच करते हुए गांव के ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक का नाम गुरप्रीत उर्फ गोपी और वही दूसरे का नाम अनिल उर्फ काला है। जो कि यह फायरिंग की वारदात में शामिल थे। पूछताछ में इन्होंने बताया कि गांव का ही दलजीत उर्फ कंग जो कि यूएसए में रहता है उसने फोन पर इन से बातचीत की जिसके बाद उन्होंने शूटर्स को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया और गांव में दहशत फैलाई। पुलिस के मुताबिक वह चुनावी रंजिश और गांव में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए इस प्रकार की प्लानिंग कंग के द्वारा की गई थी। यूएसए में बैठे दलजीत ने गांव के अनिल उर्फ काला और गुरप्रीत उर्फ को गोपी से संपर्क किया और उन्हें गांव में ही किसी से पैसे लेकर दो युवकों को देने की बात कही।
Read also:राजधानी की आबोहवा हुई जहरीली, विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालक भी परेशान
वही दलजीत के कहे मुताबिक दो युवक आये जिन्हें अनिल ने पैसे दिए। जिसके अगले दिन ही गांव में सरपंच पद के प्रत्याशी के घर के बाहर फायरिंग हुई और चुनाव ना लड़ने की धमकी दी गई। फिलहाल जांच में पता लग पाएगा कि और कौन कौन लोग इसमे शामिल हैं ।वहीं डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि थाना छप्पर एरिया में इस तरीके की जो वारदातें हुई हैं उनमें भी यह लोग शामिल हो सकते हैं ।लेकिन फिलहाल इन्हें सरपंच पद की प्रत्याशी अनुराधा के घर के बाहर फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। और जिन शूटर्स को फायरिंग के लिए बुलाया गया था उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही वह भी सलाखों के पीछे होंगे । वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से चुनावों को लेकर गांव में सुरक्षा बढ़ाई गई थी वह सुरक्षा उसी प्रकार से रहेगी। ताकि बिना किसी भय से निष्पक्ष रुप से और सुरक्षित माहौल में चुनाव हो सके उसके लिए पुलिस पूरे तरीके से तैयार है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
