ओडिशा को पार कर छत्तीसगढ़ – एमपी तक एक दिन में पहुंचा मानसून, बिपरजॅाय तूफान देरी की वजह

मानसून 5 दिन देरी से पहुंचा

(पारूल ठाकुर) – MANSOON BREAKING- दिल्ली में बारिश का इंतजार जल्द होगा, खत्म मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। ओडिशा को पार कर मानसून आधे छत्तीसगढ़ पर छा गया। दरअसल, बिपरजॅाय तूफान की वजह से  मानसून पिछले 12 दिन से एक ही जगह अटका हुआ था । इस वजह से देश में अब तक 31 प्रतिशत कम मानसूनी बारिश हुई है। क्योंकि करेल में ही मानसून 5 दिन देरी से पहुंचा था, इसलिए दक्षिण के राज्यों में भी सामान्य से 50 प्रतिशत तक बारिश कम हुई है।

25 जून तक मानसून के पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाने के आसार है। पिछले 24 घंटे से बस्तर के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है। मानसून 10 दिन लेट है। इसलिए जून में काफी कम बारिश हुई है। छत्तीसगढ़ में 1 से 23 जून तक औसत 31.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि 115.6 मिमी का औसत है।

Read also- मणिपुर की जातीय हिंसा ने पिछले कुछ वर्षों के विकास पर फेरा पानी

छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने की खुशखबरी के साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे  के लिए येलो अलर्ट जारी किया है । जिसमें दक्षिण छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा और बीजापुर जिले  शामिल है। मौसम विभाग ने सुकमा जिले में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *