बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। उनकी ये शादी रविवार को बहुत ही भव्य तरीके से हुई। राजस्थान के जयपुर में स्थित ऐतिहासिक मुंडोता फोर्ट में दोनों ने एकदूसरे को वरमाला पहनाई। अपनी शादी में हंसिका जहां रेड ब्राइडल लहंगे में नजर आईं वहीं सोहेल ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने दिखे। इस दौरान हंसिका और सोहेल की शादी में पहुंचे खास मेहमानों को खाने में राजस्थानी व्यंजन भी परोसे गए। जिसमें कैर सांगरी, गट्टे की सब्जी के साथ भी बेझड़ की रोटी के साथ चूरमा का लाजवाब स्वाद गेस्ट ने लिया।
बता दें की हंसिका मोटवानी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी रचाई है। और जीवन भर साथ रहने की कसमों के साथ एक दुजे के हो गए। अपनी शादी में हंसिका काफी सुन्दर दिखी। उन्होंने सर से पांव तक खुद को सजाया जो उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा दिया था। हंसिका की ब्यूटी देखने लायक थी। लाल रंग के खूबसूरत लहंगे के साथ हंसिका ने ट्रैडिशनल ज्वैलरी और बैंगल्स संग कैरी किया। वहीं सोहेल भी काफी हैंडसम दिखे। हंसिका और सोहेल दोनों ही मेड फॉर इच अदर लगे।
Read also: पिछले हफ्ते रिलीज़ बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन
बता दें की हंसिका मोटवानी के शादी की रस्मों के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किये जा रहे है। जिसमें ये कपल काफी खुश नज़र आ रहा है। बता दें की सोहेल कथूरिया की ये दूसरी शादी है वहीं हंसिका के लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड है सोहेल। दोनों के शादी की तस्वीरें सोशल मिडिया पर धूम मचा रही है। मेहंदी, हल्दी से शादी तक के सभी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छायी हुई है। हंसिका जहां अपने सभी फंक्शन में स्टनर लग रही है वहीं सोहेल पर से भी नज़रे नहीं हट रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
