हरिद्वार में चुनाव प्रचार के दौरान छोटे योगी के जबरा फैन हुए योगी आदित्यनाथ -VIDEO वायरल

Yogi Adityanath Rally Uttarakhand

Yogi Adityanath Rally Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चुनाव प्रचार के लिए हरिद्वार पहुंचे। प्रचार के दौरान उन्होंने अपने एक युवा फैन शौर्य को मंच पर आने को कहा।बच्चे शौर्य को योगी की तरह भगवा रंग के कपड़े पहनाए गए और उसके बाल कटवाए गए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अचानक मंच पर बुलाया तो युवा शौर्य की खुशी का ठिकाना न था। उन्होंने उत्साह के साथ सीएम योगी से अपनी बातचीत के बारे में बताया।शौर्य के पिता ने बताया कि उनका बेटा यूपी के सीएम का भारी फैन है और अक्सर उनकी तरह कपड़े पहन लेता है।योगी आदित्यनाथ रविवार को हरिद्वार में लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रहे थे।उत्तराखंड की सभी पांच सीट पर चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Read also-गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर की ये टिप्पणी कहा …बीजेपी कभी आरक्षण खत्म नहीं होने देगी

शौर्य, योगी आदित्यनाथ का फैन
शौर्य ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके कहा कि सीएम योगी से मेरी बातचीत हुई। अच्छा लगा स्टेज पर आकर। और उन्होंने मुझसे बातचीत की। मेरा नाम और मेरे पापा का नाम पूछा।

संजीव, शौर्य के पिता:
योगी आदित्यनाथ से मीटिग करके शौर्य के पिता संजीव ने कहा इससे पहले भी ये योगी आदित्यनाथ का स्वरूप बना था। प्रदीप बत्रा जी के इलेक्शन में भी ये बना था और उस समय योगी जी का प्रोग्राम कैंसल हो गया था। तब इसने मुझसे कहा था कि पापा मुझे योगी जी बनना है।

मुझे बाल कटवाने है।और उनके जैसा बनूंगा। आज फिर योगी जी आ रहे थे। कल रिक्शा घूम रहा था हमारे घर के आस-पास। बोलता है पापा मुझे योगी जी बनना है और योगी जी आज इसने स्वरूप लिया और तुरंत एकदम कपड़े तैयार अपने करे।

बाल सुबह-सुबह कटवाए। पापा जी उनका वेशभूषा मुझे लेनी है और कटवाकर सीधे यहां पर आ गए। 11 बजे से लेकर तीन बजे तक ये बच्चा वेट करता रहा कि मुझे मिलना है और बार-बार हाथ हिला रहा था कि मुझे मिलना है कि योगी जी मेरा साइड देख लें, देख लें और देख ही लिया।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *