CM Adityanath on Congress: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस ने भगवान राम को ‘छोड़ दिया’ है और चुनावों में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।हरियाणा के पंचकूला में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस कहती है कि भगवान राम कभी पैदा ही नहीं हुए। वे भगवान राम में विश्वास नहीं करते। वे भगवान कृष्ण में विश्वास नहीं करते। वे कहते हैं कि राम जन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि के लिए कोई जमीन आवंटित नहीं की जानी चाहिए। वे केवल वक्फ बोर्ड के लिए जमीन चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने लोगों को लूटने के लिए पंचकूला से चांद मोहम्मद को टिकट दिया है।”
Read also- हरियाणा विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री आतिशी ने चरखी दादरी में किया रोड शो
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर की ये टिप्पणी- जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, कांग्रेस के हौसले पस्त होते जा रहे हैं और अब उन्हें एहसास हो गया है कि हरियाणा में उनकी दाल नहीं गलते वाली है।कांग्रेस तो कहती है कि राम हुए ही नहीं ये तो राम पर विश्वास नहीं करते, ये कृष्ण पर विश्वास नहीं करते। ये कहते हैं कि राम के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए, कृष्ण के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए भूमि तो केवल वक्फ बोर्ड के लिए होनी चाहिए। इसलिए इन्होंने चांद मोहम्मद को टिकट बनाकर पंचकूला को लूटने के लिए भेज दिया है।”
Read also- दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मानहानि मामले में समन के खिलाफ कोर्ट पहुंची
भारत उतना मजबूत होगा- ये बदनसीब है कांग्रेसी लोग जो अपनी विरासत को ही भूल गए हैं। राम को ही इन्होंने भुला दिया है, कृष्ण को भुला दिया है तो भगवान राम ने भी और भगवान कृष्ण ने भी इनकी तरफ से मुंह फेर लिया है।कहा जाओ अपनी दुर्गति को प्राप्त हो जाओ।”भारतीय जनता पार्टी जितनी मजबूत होगी भारत उतना मजबूत होगा। भारत जितना मजबूत होगा आप उतने शक्तिशाली और सामर्थ्यवान बनेंगे और आप जितने सामर्थ्यवान बनेंगे उतना ही भारत के अंदर हरे रामा, हरे कृष्णा की गूंज होती हुई दिखाई देगी, हर गली, हर मोहल्ले, हर गांव, हर शहर में।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter