( सत्यम कुशवाह ), लखनऊ- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश करने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में विकास का पहिया बहुत तेजी से घूमा है।
आपको बता दें, योगी सरकार सोमवार को यूपी का बजट पेश करने जा रही है जिसको लेकर प्रदेशवासियों को काफी उम्मीदें हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी सरकार इस बार बजट में कुछ खास सौगातें दे सकती है। कई योजनाओं को लेकर विशेष प्रयास किये जायेंगे। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट 2024-25 विधानसभा में आज पेश किया जाएगा। इस बजट का आकार 7.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है, अब देखने होगा जनता की उम्मीदों पर ये आने वाला बजट कितना खरा उतरता है।
Read Also: भगवान बिरसा मुंडा जी की धरती पर न्याय की महायात्रा आगे बढ़ रही है : कांग्रेस
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में विकास का पहिया बहुत तेजी से घूमा है। उन्होंने सोमवार को राज्य में “वित्तीय अनुशासन” और “कानून का शासन” लाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ की। खन्ना ने कहा, “उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब से योगी आदित्यनाथ जी बने हैं तो हर तरफ वित्तीय अनुशासन का पालन हुआ है, कानून का साशन लागू हुआ खासतौर से और विकास का पहिया बहुत तेजी से घूमा है। मुख्यमंत्री जी ने वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की घोषणा की थी, ये बजट उसी दिशा में है।” उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को राज्य का 2024-25 का बजट पेश किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

