योगी सरकार 22 मार्च से शुरु होने वाले चैत्र नवरात्री पर शक्तिपीठों और मंदिरों आयोजन करेगी। पूरे प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष आयोजन करेगी। पूरे प्रदेश के सभी मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी और मंडलों के कमिश्नर को निर्देश जारी किए गए हैं।
यूपी सरकार इस तरह के आयोजन के लिए सभी ज़िलों को एक-एक लाख रुपए भी उपलब्ध करा रही है।ज़िला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर ये आयोजन होंगे। ख़ास तौर पर इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता करायी जाएगी. जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही जिन मंदिरों में कार्यक्रम होंगे उनके नाम-पते, मंदिरों की तस्वीरें और मंदिर प्रबंधन निकायों के संपर्क विवरण साझा करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर राज्य स्तर पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, जो इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन कराने में मदद करेंगे। संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम की ओर से निर्देश जारी किए हैं।
Read also:हीट वेव को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट,जानिए कैसा रहेगा पूरे उत्तर भारत का हाल
इन कार्यक्रमों में महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है। मंदिरों में जो भी कार्यक्रम योजित किए जाएंगे, उनके फोटोग्राफ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन आयोजनों के लिए प्रत्येक तहसील और जिला स्तर पर आयोजन समिति का गठन किया जायेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

