चरखी दादरी के गांव घिकाड़ा निवासी व टीवी कलाकार संदीप शर्मा जी टीवी के “बस इतना सा ख्वाब” धारावाहिक में नजर आने वाले हैं। आज से शुरू हो रहे धारावाहिक को लेकर वो काफी उत्साहित और खुश हैं। इससे पहले संदीप अन्य कई धारावाहिकों सहित विभिन्न छोटी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। इससे उनके गांव में भी खुशी का माहौल है।
Read Also: RBI ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा, आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को घटाया
आपको बता दें, अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहा हरियाणा का छोरा संदीप शर्मा फिलहाल मुंबई में रह रहा है और टीवी धारावाहिक की शूटिंग में व्यस्त है। टीवी कलाकार संदीप शर्मा ने इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया कि ‘बस इतना सा ख्वाब’ की कहानी एक कानपुर के साधारण से परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो कैसे अपने मिडल क्लास सपनों को पूरा करने की कोशिश करता है। यह धारावाहिक हर रोज शाम को 7 बजे जी टीवी पर ब्रॉडकास्ट होगा।
Read Also: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन न होने को लेकर BJP ने हस्ताक्षर अभियान किया शुरू
संदीप शर्मा इस धारावाहिक “बस इतना सा ख्वाब” में विदयुत का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शो की शूटिंग पहले कानपुर और अब मुंबई में चल रही है। इससे पहले संदीप शर्मा सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण और सब टीवी के शो धर्म योद्धा गरुड़ में नारद मुनि की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं डीडी नेशनल के धारावाहिक तेजपुर जनरल स्टोर में संदीप ने आकाश मल्होत्रा का किरदार निभाया था। सब टीवी के कॉमेडी शो खटमल-ए-इश्क़ में मोहित के किरदार में भी अपना बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। इसके अलावा संदीप शर्मा सुपर टीवी शो व धारावाहिक क्राइम अलर्ट, अकबर बीरबल, सावधान इंडिया, सीआईडी एवं अन्य कई धारावाहिको में अपना अहम रोल अदा कर चुके हैं।
