बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, सड़कें हुईं पानी से लबालब

Fatehabad News: बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, सड़कें हुईं पानी से लबालब | live

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद में मानसून की पहली तेज बरसात ने पूरे जिले को सराबोर कर दिया। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों और बरसात का इंतजार कर रहे किसानों को जहां राहत प्रदान की। वहीं, बरसात ने एक बार फिर प्रशासन के दावों को धो कर दिया। बरसात से खेत खलिहान से लेकर शहर और रिहायशी क्षेत्र जलमगन हो गए।

बुधवार बाद दोपहर शुरु हुई बरसात दिनभर रूक-रूक कर चलती रही। देर रात 3 बजे बरसात ने तेजी पकड़ी और सुबह तक पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर के निचले इलाकों में स्थिति बहुत ही चिंताजनक नजर आई। मानसून सीजन से पहले से पुख्ता तैयारियों के सरकारी दावे बरसात के पानी में बह गए। Fatehabad News

Also Read जूता उद्योगपतियों को हरियाणा सरकार का तोहफा, बनेगा देश का सबसे बड़ा फुटवियर पार्क

शहर के मुख्य बाजार जवाहर चौक, अरोड़वंश धर्मशाला रोड, तुलसीदास चौक, एमसी कॉलोनी, जगजीवनपुरा, पुरानी कोर्ट रोड़, नागरिक अस्पताल के आसपास भारी जलभराव हुआ। फतेहाबाद शहरी इलाके में 100 एमए से ज्यादा आसमान से पानी बरसा। जवाहर चौक में भारी जलजमाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और चिल्ली लेक की ओर बनाए अस्थाई बांध को खोल कर पानी की निकासी की गई तब जाकर लोगों की सांस में सांस आई। Fatehabad News

फतेहाबाद के डीसी प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया, साथ ही बताया कि पानी निकासी को लेकर पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं और तुलसीदास और जवाहर चौक इलाके में पहले से कम जलभराव हुआ है, उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति को और बेहतर किया जाएगा और बरसाती पानी को लेकर जलभराव की समस्या दूर होंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterWatch live Tv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *