(इशिका)- TOMATO PROTEST PUNJAB- टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है और इसी बीच पंजाब के संगरूर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स सिर पर टमाटर का ताज, गले में टमाटर की माला और कुछ टमाटर साथ लेकर सुनार की दुकान पर पहुँचा। उसने सुनार को टमाटर खरीदने को कहा।
युवक ने कहा कि यह टमाटर नहीं गोल्ड है, मुझे इसके बदले पैसे दे दो लेकिन उसने टमाटर खरीदने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि युवक ने संगरूर की सड़कों पर घुम-घुमकर खुद को सबसे अमीर बताते हुए अनोखा प्रदर्शन किया।
यह युवक संगरूर का रहने वाला है जिसका नाम अवतार सिंह तारा है। अवतार सिंह एक समाजसेवी है जो आम जनता से जुड़े मुद्दों को एक अनोखे तरीके से सामने रखता है। इसी तरह उसने टमाटर के बढ़ते दामों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया।
Read also- तमिलनाडु के राज्यपाल ने मंत्री बालाजी के बर्खास्तगी का फैसला वापस लिया, जाने पूरा मामला
पंजाब मुख्यमंत्री से मांगी सिक्योरिटी कहा मेरी जान को है खतरा
अवतार सिंह का कहना है कि जब मैं बाहर निकलता हूँ तो लोग मेरी तरफ देखते है क्योंकि मेरे पास टमाटर है। लोग चाहते है कि उनके पास भी टमाटर हो। मैं पंजाब सरकार से अपील करता हूँ कि मुझे सिक्योरिटी दी जाए, मेरी जान को खतरा है क्योंकि मेरे पास टमाटर है और टमाटर मेरे लिए गोल्ड से कम नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
