Youth Congress Protest: बेरोजगारी के खिलाफ बीकानेर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई।स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में लगाए गए बैरिकेड्स को जबरन तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। बार-बार चेतावनी के बावजूद, प्रदर्शनकारी आगे बढ़ते रहे, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
Read also-12 फरवरी को अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को परिसर से खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया।इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया और बस में ले जाया गया, पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बल प्रयोग करने का कोशिश की थी, जिसके कारण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की जरूरत थी।
Read also-12 फरवरी को अमेरिकी यात्रा पर रहेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप से करेंगे मुलाकात
सौरभ तिवारी, एएसपी, बीकानेर: यूथ कांग्रेस के नेता एवं प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेड परिसर में घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिसके दौरान जो बैरीकेड्स इन्होंने तोड़ दिए, जिससे हमारा दस्ता पीछे हटा और फिर इनको खदेड़ा गया और इनको बसों में भरकर स्थानों पर छुड़वा दिया गया।