MP News– मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक 26 साल के युवक को अपने अपहरण की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राजगढ़ के एक गोदाम में काम करने वाले गोविंद ने चार लोगों से पैसे उधार लिए और एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप में निवेश किया, जहां पर उसने अपनी 56 हजार रुपये की रकम गंवा दी।
एक अधिकारी ने कहा, “वो युवक यहां काम करता था। उसके भाई ने आकर कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर हमने आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया। हमने तुरंत तलाश शुरू कर दी।” पुलिस ने गोविंद के मोबाइल फोन को ट्रैक किया और उसे इंदौर में पाया।
Read also- हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु
अधिकारी ने कहा, आरोपित ने कबूल किया कि उसने आईपीएल जीत नामक एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप में पैसे गंवा दिए और पैसे वापस करने के लिए फर्जी अपहरण की योजना बनाई। मेरे परिवार ने पहले ही मेरे इलाज पर बहुत पैसा खर्च कर दिया था, इसलिए मैं और अधिक नहीं मांग सकता था। इसलिए मैंने इस अपहरण की योजना बनाई।
आकांक्षा शर्मा, थाना प्रभारी ने कहा कि नौकरी करने के लिए वो जॉब करता था प्राइवेट वेयर हाउस में, कि वहां से दो लोग उसको अपहरण करके ले गए हैं। इसकी रिपोर्ट पर उसके भाई जो हैं रोहित उसकी रिपोर्ट पर हमने कुछ और थाने में 365 आईपीसी के अंतर्गत अपराध पंजीकृत किया और तुरंत इसकी तलाश में जुटे। तलाश के दौरान इसका फोन कभी बंद कभी चालू हो रहा था, तो हम उसकी तलाश करते करते इसको फॉलो कर रहे थे। तो शाम को जाकर हमको युवक इंदौर से मिला आजाद नगर थाना क्षेत्र से, वहां की पुलिस द्वारा इसको पकड़ा गया और जब ये युवक मिला तो इसके द्वारा बताया गया कि मैं एक आईपीएल विन करके एप है उसमें पैसे हार गया था। उसमें जो पैसे हारे थे और इसने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे अपने जीजा से अपने दोस्तों से तो इसको वो पैसे वापस करने थे। तो इसलिए मैंने ये षड़यंत्र रचा। तो शाम को ये लड़के को हमने पकड़ लिया।
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
