Zakir Hussain: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को गुरुवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में फर्नवुड कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। भारतीय संगीत जगत के मशहूर दिग्गज का 15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में 73 साल की उम्र में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस की वजह से निधन हो गया था। उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की थी।
Read Also: Assam: असम कैबिनेट फिर से चालू करेगी बीवीएफसीएल, 40 फीसदी इक्विटी निवेश को दी मंजूरी
जाकिर हुसैन के अंतिम दर्शन के लिए उनके सैकड़ों प्रशंसक पहुंचे हुए थे। तालवादक शिवमणि और कई संगीतकारों ने दिवंगत उस्ताद को उनके सुपुर्द ए खाक में संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की।
भावभीनी श्रद्धांजलि में, शिवमणि ने कहा, “रिदम भगवान है, वे आप हैं जाकिर भाई। मैंने 1982 से अब तक की अपनी उतार-चढ़ाव जिंदगी में बहुत कुछ सीखा है। हर पल आप लय में हमारे साथ हैं। हर बार जब मैं रिदम पकड़ता हूं, तो आप वहां होते हो। हम आपसे प्यार करते हैं जाकिर भाई। कृपया सभी गुरुओं को मेरा प्रणाम दें।”
Read Also: BJP: इंदौर में कांग्रेस कार्यालय के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदर्शन
जाकिर हुसैन के परिवार में उनकी पत्नी एंटोनिया मिनिकोला, दो बेटियां अनीसा और इसाबेला हैं। प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के पुत्र जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को हुआ था। उन्हें उनकी पीढ़ी के सबसे महान तबला वादकों में से एक माना जाता है। हुसैन ने अपने करियर में चार ग्रैमी पुरस्कार जीते, जिनमें से तीन इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी पुरस्कार में मिले थे।
भारत के मशहूर शास्त्रीय संगीतकारों में से एक जाकिर हुसैन को 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था। Zakir Hussain
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
