पीएम मोदी ने चिराग पासवान को लगाया गले, चिराग ने कहा- गले से लगाया जैसे एक बाप अपने बेटे को गले लगाता है

(आकाश शर्मा)- PM MODI AND CHIRAG PASWAN-2024 चुनाव की तैयारी में BJP और उसके सहयोगी दल जुट गए। कल NDA की बैठक में भी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच एक अलग ही कैमेसटरी दिखी पीएम मोदी ने सभी दलों के नेताओं का स्वागत स्वीकार किया। लेकिन एक तस्वीर ने सबको अपनी तरफ आकर्षित किया। जिसमें लोक जनशक्ति (रामविलास पासवान) के नेता चिराग पासवान ने पीएम मोदी के पैर छुए तो पीएम ने चिराग को गले लगा लिया।

 NDA की बैठक की तस्वीरें आई सामने, गठबंधन के नेताओं से यूं मिले पीएम मोदी, चिराग पासवान को लगाया गले

चिराग ने कहा, ‘जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने आज मुझे गले लगाया वैसे एक बाप अपने बेटे को ही गले लगाता है। मुझे आज भी याद है जब मेरा सबसे बुरा समय चल रहा था जब मेरे पिताजी छोड़कर चले गए थे उस वक्त भी प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा साथ दिया था। आज मैं NDA में आधिकारिक रूप से शामिल हो गया हूं लेकिन जब अलग था तब भी मुझे मेरे प्रधानमंत्री पर पूरा विश्वास था और आज भी प्रधानमंत्री पर गर्व है। साथ में पीएम का हनुमान की बात भी कही।

NDA की बैठक की तस्वीरें आई सामने, गठबंधन के नेताओं से यूं मिले पीएम मोदी, चिराग पासवान को लगाया गले

Read also-बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन “INDIA” के नाम का हुआ एलान,अगली बैठक होगी मुंबई में

जाने NDA के घटक दल-
भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति कुमार पारस), एआईएडीएमके, अपना दल (सोनेलाल), नेशनल पीपुल्स पार्टी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, मिजो नेशनल फ्रंट, इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा, नागा पीपुल्स फ्रंट, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), असम गण परिषद, पीएमके, तमिल मनीला कांग्रेस, यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त), महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, जननायक जनता पार्टी, प्रहर जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, जन सुराज्य शक्ति पार्टी, कुकी पीपुल्स एलायंस, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (मेघालय), हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, निषाद पार्टी, अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा, जन सेना पार्टी, हरियाणा लोकहित पार्टी, भारत धर्म जन सेना, केरल कामराज कांग्रेस, पुथिया तमिलगम, लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान), गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट NDA के गठबंधन में शामिल है।

NDA Meet highlights: Parties repose 'full faith' in PM Modi's leadership to attain a bigger mandate in 2024 | Hindustan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *