साल 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ को आज 29 साल हो गए है। राकेश रोशन द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और शाहरुख एक साथ नजर आए थे। राकेश रोशन ने फिल्म की ‘पुनर्जन्म’ की स्टोरी के बारे में बताया।
राकेश रोशन का कहना है कि सलमान खान और शाहरुख खान बेस्ड “करण अर्जुन” भाइयों के पुनर्जन्म की कहानी है, जो एक मां के विश्वास को दिखाती है। फिल्म को अगले साल जनवरी में 30 साल पूरे हो जाएंगे। इससे पहले 22 नवंबर को वो फिल्म को फिर से रिलीज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलमान और शाहरुख दोनों के पास फिल्म करने के अलग-अलग वजह थी।
Read Also: ‘चैम्पियंस को नकार नहीं सकते’… ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने की विराट कोहली की तारीफ
13 जनवरी, 1995 को ‘करण अर्जुन’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिग्गज सितारे राखी और अमरीश पुरी भी थे। ममता कुलकर्णी, काजोल और जॉनी लीवर भी फिल्म में लीड रोल में थे।राकेश रोशन ने बताया कि “मैंने राखी के साथ बतौर एक्टर और अमरीश पुरी जी के साथ ‘किशन कन्हैया’ में काम किया था। हम अच्छे दोस्त बन गए। शाहरुख ने मेरे साथ ‘किंग अंकल’ में काम किया।”
Read Also: नीलाम किया जाएगा दिल्ली का हिमाचल भवन! हिमाचल हाई कोर्ट ने दिया आदेश
राकेश रोशन सलमान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान को जानते थे। उन्होने बताया यह भी बताया कि हम सभी एक परिवार की तरह थे और जब मैंने उन्हें कहानी सुनाई, तो सलमान को ये पसंद आई, शाहरुख को फिल्म पर भरोसा नहीं था।
उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं पुनर्जन्म में विश्वास नहीं करता, लेकिन अगर आप इसे बना रहे हैं, तो मैं इस पर काम करूंगा’।”
पिछले कुछ सालों में फिल्म और उसके डायलॉग जैसे ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे’, ‘ठाकुर तो गयो’ दर्शकों के बीच काफी वायरल हैं। यहां तक की इन पर कई मीम्स और रील बन चुके हैं। फिल्म की कहानी को लेकर राकेश रोशन ने कहा कि ज्यादातर पुनर्जन्म पर बेस्ड फिल्में पहले प्रेमी और प्रेमिका के इर्द-गिर्द घूमती थीं। लेकिन वो एक ऐसी फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे थे, जो एक मां के विश्वास को दिखाती है कि उसके बेटे वापस लौटेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

