चेन्नई:चक्रवाती तूफान के प्रभाव से सोमवार को चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश जारी रही। चक्रवाती तूफान मिचौंग के पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश में तट को पार करने की संभावना है।निचले इलाकों और कई आवासीय हिस्सों में बाढ़ आ गई है जबकि सिविक एजेंसी के कर्मचारी रुके हुए पानी को साफ करने में लगे हुए थे।चक्रवाती तूफान मिचौंग की वजह से चेन्नई और आसपास के चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में रविवार देर रात से भारी बारिश हुई।चक्रवाती तूफान मिचौंग तीन दिसंबर को रात करीब साढ़े 11 बजे पुडुचेरी से करीब 210 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में, चेन्नई से 150 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित है। इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ने, तेज होने और पांच दिसंबर को नेल्लोर और मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश) को पार करने की संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी दी।
Read also-संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल: सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है
तूफान की वजह से रेल और हवाई सेवाओं को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर वे काफी देरी से चल रहे हैं।
सोमवार को दक्षिण रेलवे ने कहा कि खतरे के स्तर से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी के बीच पुल नंबर 14 को सुरक्षा वजहों से बंद कर दिया गया है। रेलवे ने जानकारी दी कि डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से कोयंबटूर और मैसूरु समेत दूसरे स्टेशन तक जाने वाली छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं।चेन्नई पुलिस के मुताबिक बाढ़ की वजह से शहर में कम से कम 14 सबवे बंद कर दिए गए हैं। 11 जगहों पर पेड़ गिर गए थे जिन्हें रास्ते से हटाया गया है।हवाई अड्डे पर अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम समेत 12 घरेलू आउटबाउंड सेवाएं रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने कहा कि एक निजी कंपनी की दुबई और श्रीलंका समेत चार अंतरराष्ट्रीय सेवाएं रद्द कर दी गईं हैं।आने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बेंगलुरू की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।चेन्नई के वेलाचेरी में कथित तौर पर जमीन का एक हिस्सा खिसक गया, जिससे गहरा गड्ढा हो गया और कुछ लोग फंस गए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
