Air pollution: राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी के निचले स्पेक्ट्रम में दर्ज की गई। वहीं सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।इंडिया गेट के पास सुबह की सैर करने वालों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की और प्रदूषण के खतरे से निपटने के बारे में बात की।लोगों का कहना है कि शहर में इतनी भीड़ है कि बसें भी प्रदूषण में योगदान दे रही हैं जिससे सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।पूर्वानुमान के अनुसार, एयर क्वालिटी गुरुवार तक ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में बनी रहने की संभावना है और अगले पांच दिनों तक इसमें सुधार की उम्मीद नहीं है।एयर क्वालिटी इंडेक्स में शून्य से 50 तक हवा की क्वालिटी को ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 के स्तर को ‘खराब’, 301 से 400 के स्तर को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के स्तर को ‘गंभीर’ कैटेगरी में रखा जाता है।
Read Also: संसद के शीतकालीन सत्र का आज से हुआ आगाज, पीएम मोदी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कही ये बातें
दिल्ली में प्रदूषण तेजी से बढता जा रहा है । दिल्ली में पॉल्यूशन है और सांस नहीं ली जा रही और इतना मतलब पॉल्यूशन दिखता है कि कहीं जा नहीं सकते, ट्रैवल नहीं कर सकते, इतनी भीड़-भाड़ हो रही है, बस वगैरह से, इतना पॉल्यूशन निकल रहा है उससे, बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है तो कहीं नहीं जा पा रहे इसकी वजह से।”
प्रदूषण से बचने के लिए हमें मास्क पहनना चाहिए, खुद की साफ-सफाई रखनी चाहिए ताकि हम भी बीमार न होएं और दूसरे भी बीमार न होएं।दिल्ली में घूमने टूरिस्ट ने कहा पहली बात तो ये कि मैं जयपुर से हूं, बाकी हम यहां घूमने आए हैं। पॉल्यूशन तो बहुत ज्यादा है, सांस लेने में भी दिक्कत आती है। जैसा आपने देख रखा है, मैंने मास्क लगा रखा है, मेरे को कुछ ज्यादा प्रॉब्लम होती है तो करना चाहिए सुझाव, बाकी दूसरों को भी प्रॉब्लम होती है, बहुत ज्यादा, और हमसे भी ज्यादा उम्र के जो लोग हैं, उनको भी प्रॉब्लम होती है बहुत ज्यादा।
( Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
