पंजाब में ISI समर्थित हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

Punjab ISI Arms Smuggling Case: "ISI-backed arms smuggling network busted in Punjab"

Punjab ISI Arms Smuggling Case: पंजाब में अमृतसर की ग्रामीण पुलिस ने कई केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान के तहत अत्याधुनिक हथियारों की सीमा पार तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह का पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) के गुर्गों से संबंध था। Punjab ISI Arms Smuggling Case:

पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक एके सैगा 308 असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, चार मैगजीन के साथ दो 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल, एके राइफल के 90 कारतूस, पिस्तौल के 10 कारतूस, 7.50 लाख रुपये नकद, एक कार और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

आरोपियों का आईएसआई से संबंध

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों का पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों से संबंध था। हथियारों की ये खेप गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के ज्ञात सहयोगी नव पंडोरी को पहुंचाई जानी थी, जिससे आतंकवाद एवं गैंगस्टर के बीच साठगांठ का संकेत मिलता है।

आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान रंगगढ़ गांव के मूल निवासी जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन और गोरा सिंह, अमृतसर के रसूलपुर कल्लर के शेनशान उर्फ शालू, सनी सिंह और रूपनगर के एक गांव के जसप्रीत सिंह उर्फ मोटू के रूप में हुई है। Punjab ISI Arms Smuggling Case:

पुलिस की आगे की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि वह इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Punjab ISI Arms Smuggling Case:

पंजाब पुलिस की मुहिम

पंजाब पुलिस ने आतंकवाद और गैंगस्टर के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखी है और इस तरह के मामलों में आगे भी कार्रवाई करती रहेगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस तरह के मामलों में कोई जानकारी है, तो वह पुलिस को सूचित कर सकता है।

Read Also: Poha vs Upma for Health: हर सुबह की उलझन, पोहा खाएं या उपमा? सेहत के लिए क्या है सही?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *