( प्रदीप कुमार )- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज अचानक कांग्रेस की पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। भूपेंद्र हुड्डा की सोनिया गांधी से हुई मुलाकात ने कई राजनीतिक अटकलें बढ़ा दी हैं। यह मुलाकात सोनिया गांधी के दिल्ली आवास 10 जनपथ पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी को राज्य के ताजा राजनीतिक हालात की जानकारी दी है। दरअसल हरियाणा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी गतिविधियां बेहद गरम है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को जोर शोर से उठाते हुए हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को घेरने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेरोजगारी दर को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने BJP सरकार पर साधा निशाना
सोनिया गांधी ने बतौर अध्यक्ष हरियाणा के समीकरण को भांपते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनावी कमान सौंपी थी और उसके बाद हुड्डा की पसंद से उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। हालांकि चर्चा है कि अब जैसे-जैसे राज्य में चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राज्य में कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सतह पर आती दिख रही है। पिछले दिनों कुछ ऐसा ही एक नजारा देखने को भी मिला जब चंडीगढ़ में प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के सामने भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संकल्प पत्र पेश किया। जिसमें कई बड़ी घोषणाओं का जिक्र था। चर्चाए हैं कि इसको लेकर पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा की तरफ से कहा गया कि यह संकल्प पत्र कांग्रेस का नहीं है, कांग्रेस का घोषणा पत्र कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी बनाती है।
ख़बर ये भी आई कि रणदीप सुरजेवाला ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। इस दौरान हुड्डा के समर्थन में सीएम पद को लेकर जमकर नारेबाजी हुई जिसके बाद विरोधी खेमे ने पार्टी आलाकमान से आपत्ति जताई थी। बहरहाल हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नए राजनीतिक दांवपेच भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की आज सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के कई राजनीतिक मायने ढूंढे जा रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
