( प्रियांशी श्रीवास्तव ): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की स्वास्थ को लेकर कई खबरे सामने आ रही थी तो वही आज उनकी हालत को लेकर पॉजिटिव खबर देखने को मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट हो गया है। इसकी जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी है। पिता की सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट रहा। बता दें कि सिंगापुर के अस्पताल में सोमवार को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा। 1 घंटे तक ये ऑपरेशन चला। लालू को उनकी बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की है। लालू से पहले रोहिणी का ऑपरेशन किया गया। फिलहाल दोनों ICU में हैं। बेटे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पिता के सफल ऑपरेशन की जानकारी शेयर की है।
दरअसल, लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के तुरंत बाद लालू के छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा-पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ है। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।
Read also:करनाल में दुकानदार उतरे सड़कों पर हुड्डा विभाग द्वारा खोखे उठाने का दिया नोटिस
अपने बीमार पिता को किडनी दान करने के फैसले के सार्वजनिक होने के बाद आचार्य ने ट्विटर पर भावनात्मक पोस्ट लिखा था। एक पोस्ट में, उसने कहा “यह मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं उसके लिए कुछ भी कर सकती हूं। कृपया प्रार्थना करें कि चीजें अच्छी हों और पापा आप सभी को आवाज देने के लिए फिर से फिट हों
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

