राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार यानी आज से केरल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वह सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा स्वामी मंदिर में भी जाएंगी और पूजा-अर्चना करेंगी। उनके कार्यालय ने सोमवार को जानकारी दी शेयर की थी।
Read Also: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के तहत पूरी की रेडिएशन थेरेपी
राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्मू 21 अक्टूबर की शाम को केरल राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगी। इसके मुताबिक, ‘‘वह 22 अक्टूबर को सबरीमाला मंदिर में दर्शन करेंगी और आरती में सम्मिलित होंगी।’’ इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू 4 दिवसीय केरल यात्रा पर रहेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को तिरुवनंतपुरम के राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण भी करेंगी। एक बयान के मुताबिक बाद में वह वर्कला स्थित शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु की महासमाधि शताब्दी समारोह का भी उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक देश की प्रथम नागरिक पलाई स्थित सेंट थॉमस कॉलेज की प्लैटिनम जयंती समारोह में शामिल होंगी। जारी बयान के मुताबिक, ‘‘24 अक्टूबर को राष्ट्रपति सेंट टेरेसा कॉलेज, एर्णाकुलम के शताब्दी समारोह में शिरकत करेंगी।’’