संजय सिंह Arrest :एक भी रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत BJP के पास नहीं है’- मंत्री आतिशी

Delhi liquor Scam मंत्री आतिशी:आठ घंटे तक ये ईडी की रेड चली। संजय सिंह जी के चार कमरे के मकान को आठ घंटे तक एक-एक कोने में छानबीन की। किचन देख लिया, बेडरूम देख लिया, ड्राइंग रूम देख लिया और गेस्ट रूम देख लिया लेकिन उनको एक रुपया भी भ्रष्टाचार का नहीं मिला”

Read also-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल: विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले गढ़े जा रहे हैं

भ्रष्टाचार का एक भी रुपया संजय सिंह जी के घर से नहीं निकला लेकिन फिर भी मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की ईडी ने संजय सिंह जी को गिरफ्तार कर लिया। ये रेड का सिलसिला अप्रैल से ही शुरू हो गया। पांच अप्रैल को इंडिया अलायंस के हमारे ही एक पार्टनर डीएके के नेता एम. के. स्टालिन और उनके दामाद सबरीसन और उनकी पार्टी के सहयोगी सेंथिल बालाजी के घर में पांच अप्रैल को इनकम टैक्स की रेड हुई थी।”
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि संजय सिंह के घर से भ्रष्टाचार का एक भी रुपया नहीं मिला लेकिन फिर भी पीएम मोदी और बीजेपी की ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने कहा कि इस साल अप्रैल से ईडी विपक्षी गुट के सदस्यों पर छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *