2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बचा है केवल एक दिन, कल तक निपटा लें यह जरूरी काम!

2000 note ban,बैंकों में नहीं दिख रहीं लंबी लाइनें, RBI ने कहा - ये नोटबंदी नहीं है.....

(अजय पाल)2000 Rupee: अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं।बता दे कि अब इन 2000 के नोटों को वापस करने का कल आखिरी मौका है।आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बैंक में वापस करने की डेडलाइन 7 अक्टूबर 2023 तय की है।ऐसे में आपके पास 2000 रुपये के नोट को वापस करने के लिए केवल एक दिन ही बचा है.पहले इस काम की डेडलाइन 30 सितंबर को खत्म हो रही थी,लेकिन बाद में इसकी समय सीमा को 7 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया था।

Read also-संजय सिंह Arrest :एक भी रुपये के भ्रष्टाचार का सबूत BJP के पास नहीं है’- मंत्री आतिशी

20 हजार रुपये की राशि –अगर आपके पास अभी भी 2 हजार रुपये के नोट हैं, तब आप इसे अपने नजदीकी बैंक में जाकर इन्हें बदलवा सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं कि आपका जिस बैंक में खाता हो , वहीं जाना होगा बल्कि आप किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर इन 2 हजार के नोट को बदलवा सकते हैं।आरबीआई के नियमों के अनुसार आप एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपये की राशि ही बदलवा सकेंगे। बैंक में इसके लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई थी, जहां जाकर आप आसानी से नोट बदलवा सकते हैं।

 आखिरी तारीख 7 अक्टूबर 2023 – रिजर्व बैंक ने अपने बयान में बताया कि 2  हजार के नोट बदलवाने का आखिरी तारीख 7  अक्टूबर 2023  है।अगर इसके बाद भी अगर किसी के पास 2 हजार का नोट रह जाता है तब यह महज सिर्फ कागज का टुकडा बनकर रह जाएगा। हालांकि अभी 7 अक्टूबर के बाद नोट बदलने के बारे में  आधिकारिक अपडेट नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *