दीपावली की रात अभी बाकी है और इससे पहले आज दिल्ली-NCR की हवा बेहद जहरीली हो गई है। दिल्ली-NCR में सोमवार को AQI 400 के पार दर्ज किया गया है, जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है। त्योहार पर हवा की गुणवत्ता के बिगड़ने की इसी आशंका के चलते GRAP-2 के प्रतिबंध पहले ही लागू कर दिए गए हैं।
Read Also: Bihar Assembly Elections: मैथिली कवि विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण 2 को लागू कर दिया है क्योंकि शहर की वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में पहुँच गई है। आज की बात करें तो दिल्ली-NCR में सोमवार को AQI 400 के पार दर्ज किया गया है। इस कारण खुली हवा में सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है और आँखों में जलन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और श्वसन रोग से पीड़ित व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
यह कदम GRAP की उप-समिति द्वारा शनिवार को बिगड़ते प्रदूषण स्तर और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) तथा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के पूर्वानुमानों की समीक्षा के बाद उठाया गया है, जिसमें आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने की चेतावनी दी गई है।
बीते दिन CAQM ने कहा था कि, “दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते अधिकारियों को 14 अक्टूबर से लागू GRAP-I के उपायों के अलावा, GRAP-2 के सभी उपायों को भी तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया गया है। वहीं केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने सभी कार्यान्वयन एजेंसियों को विशेष रूप से धूल नियंत्रण पर कड़ी निगरानी रखने और एनसीआर में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक नीति के तहत निर्धारित समय-सीमा का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
GRAP-2 के तहत, धूल को नियंत्रित करने के लिए, अधिमानतः व्यस्ततम यातायात घंटों से पहले, चिन्हित सड़कों पर दैनिक यांत्रिक या वैक्यूम स्वीपिंग और पानी का छिड़काव सहित कई प्रतिबंध और तीव्र कार्रवाई की गई है। धूल नियंत्रण उपायों के सख्त प्रवर्तन को सुनिश्चित करने के लिए निर्माण और विध्वंस स्थलों का गहन निरीक्षण किया जाता है।
Read Also: Bihar Elections: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
स्वच्छ आवागमन को बढ़ावा देने के लिए, GRAP-2 अतिरिक्त सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के माध्यम से सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में वृद्धि और मेट्रो सेवाओं की आवृत्ति में वृद्धि के साथ-साथ ऑफ-पीक यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग किराया दरों को अनिवार्य करता है। सर्दियों के दौरान बायोमास और ठोस कचरे को खुले में जलाने से रोकने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को गार्ड, माली और सफाई कर्मचारियों जैसे कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने होंगे। दिल्ली में अंतरराज्यीय बसों का प्रवेश केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक वाहन या बीएस-VI डीजल पर चलने वाली बसों तक सीमित है, अखिल भारतीय परमिट के तहत चलने वाली पर्यटक बसों को छोड़कर।
गौरतलब है, GRAP वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है: चरण I (खराब) जिसमें AQI 201 और 300 के बीच हो, चरण II (बहुत खराब) जिसमें AQI 301 और 400 के बीच हो, चरण III (गंभीर) जिसमें AQI 401 और 450 के बीच हो, और चरण IV (गंभीर प्लस) जिसमें AQI 450 से ऊपर हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter