Israel Iran Conflict: इजराइल और ईरान के बीच जारी तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों में जारी संघर्ष का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है। ईरान में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के दरियाबाद इलाके के दस लोग फंसे हुए हैं।समीर नकवी के परिवार के सदस्य 20 मई को 24 दिन की तीर्थ यात्रा पर निकले थे और उन्हें 13 जून को लौटना था। लेकिन इजराइल और ईरान के बीच तनाव के कारण वो लोग वापस नहीं लौटे हैं।समीर नकवी ने कहा कि ईरान में भारतीय दूतावास ने उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि वो भारत कब लौटेंगे।
Read also- देहरादून में डेंगू का प्रकोप, राज्य में अप्रैल से अब तक 112 से ज्यादा मामले आए सामने
इस्तकार हुसैन बताते हैं कि वो अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। नेटवर्क सही से नहीं आने की वजह से ईरान से उनके रिश्तेदारों का रिप्लाई आने में 12 घंटे से ज्यादा लग जाते हैं।उन्होंने आगे बताया कि उनमें से कुछ लोग बीमार पड़ गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।ईरान में फंसे हुए भारतीयों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं।ईरान में भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और इजराइल द्वारा हमले के बाद देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए तेहरान में भारतीय दूतावास से संपर्क बनाए रखने को कहा गया है।
Read also- मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे आध्यात्मिक गुरु गौर गोपाल दास, भक्तों को दिया आशीर्वाद
इजराइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाते हुए शुक्रवार (13 जून) को सुबह देश की राजधानी पर हमले किए जिनमें कम से कम दो शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई। इन हमलों से पश्चिम एशिया के दो कट्टर विरोधी मुल्कों के बीच व्यापक युद्ध की आशंका बढ़ गई। इसे 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद ईरान पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। ये हमला ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर पैदा हुए तनाव के मध्य हुआ है।