बिहार- राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी प्रदेश कार्यालय में बाबू जगदेव प्रसाद की 102वीं जयन्ती मनाई गई। सबसे पहले बाबू जगदेव प्रसाद जी के तैल्य चित्र पर माला चढ़ाकर पार्टी पदाधिकारियों ने श्रद्धांजली अर्पित की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बाबू जगदेव प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद एक क्रांतिकारी नेता थे जो गरीब तथा शोषित समाज के उत्थान तथा न्याय की बात किया करते थे जिन्हे बिहार मे लेलिन के रूप में याद किये जाते है।
आपको बता दें, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को बाबू जगदेव प्रसाद की 102वीं जयन्ती मनाई गई है। इस अवसर पर पशुपति कुमार पारस ने कहा कि जगदेव बाबू ने कहा कि सौ में नब्बे शोषित हैं नब्बे भाग हमारा है ये कहावत आज के परिवेश में चरितार्थ है इन्होने जमीनदारी प्रथा के अलावे तानाशाह शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ते लड़ते शहीद हो गये। शहीद जगदेव बाबू क्रातिकारी नेता के रूप में सदैव जाने जाते है।
Read Also: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी और जेपी नड्डा से की मुलाकात, क्या हैं मायने ?
राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद पि्रंस राज ने कहा कि जगदेव बाबू ने दबे कुचले की लड़ाई लड़ी और उनके हक के लिए उन्होनें सोशलिस्ट समाज दल का गठन किया और इसी बैनर के तहत शहीद जगदेव बाबू ने सत्याग्रह के माध्यम सें वंचीत समाज को एकजुट कर अन्दोलन खड़ा किया। लेकिन पुलिस प्रशासन को नागवारा लगा। पुलिस प्रशासन ने शांतीपूर्वक धरना पर बैठें लोगो के उपर पुलिस ने लाठी डंडा चलाकर भीड़ में ही शहीद जगदेव प्रसाद के उपर गोलियों से छलनी कर दी । जिनका 5 सितम्बर को मौत हो गई।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवशी ने बताया कि कार्यक्रम में युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने युवाओं का अहवाहन करते हुए कहा कि आज शहीद जगदेव बाबू के बताये हुए रास्ते पर चलकर तथा उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना हम सभी की सच्ची श्र्रद्धाजली होगी। इस अवसर पर पार्टी के देवेन्द्र कुशवाहा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, मनीष त्यागी, कृष्णा पासवान, सौलत राही, राधाकान्त पासवान, गजेन्द्र यादव, डोमन पासवान, मनोरमा देवी, दशरथ पासवान, राधा देवी, सहित सभी नें जगदेव बाबू के चित्र पर माला चढ़ाकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

