Maharashtra Covid19 Update: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 105 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि बीते 24 घंटे में प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के सब-वैरिएंट जेएन.1 के कुल 32 मामले सामने आए हैं।इससे पहले सोमवार को राज्य में 70 नए केस सामने आए थे और एक भी मौत नहीं हुई।राज्य में अब तक सामने आए जेएन.1 वैरिएंट
के 32 मामलों में से 17 पुणे से, 12 ठाणे से, तीन बीड से, दो छत्रपति संभाजीनगर से और एक-एक अकोला, सिंधुदुर्ग, नासिक और सतारा से हैं।
स्वास्थ्य विभाग की माने तो 27 दिसंबर से दो जनवरी के बीच एक हफ्ते में 811 मामले दर्ज किए गए, जो कि 20 से 26 दिसंबर के पिछले सप्ताह की तुलना में 194 से अधिक है।राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी 799 पहुंच गई है।महाराष्ट्र में कोरोना की रोकथाम के बावजूद भी कोरोना का केस तेजी से बढ़ते जा रहे है। बीते रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए थे।ठाणे में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है ।
Read also-दिल्ली का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक गिरा, वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

 
			
 
	 
						 
						