Corona News: भारत में अब तक कोविड-19 के सब- वैरिएंट जेएन.1 के कुल 1378 मामले दर्ज किये गये। मणिपुर में जेएन.1 के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ये पूर्वोत्तर राज्य सक्रिय मामलों वाले राज्यों की लिस्ट में शामिल हो गया।भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) ने शुक्रवार को ये जानकारी दी।आईएनएसएसीओजी के जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 320 मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद 234 मामलों के साथ कर्नाटक दूसरे जगह पर है।
Read also-बिग बॉस के सेट पर दिखे एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन-वीडियो वायरल
कोविड मामलों की में बढ़ोतरी – आंध्र प्रदेश में जेएन.1 के 189 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में 156 मामले सामने आए हैं।आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 96, गोवा में 90, तमिलनाडु में 88 और गुजरात में 76 मामले दर्ज किए गए हैं।पीटीआई-वीडियो को मिले आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में जेएन.1 सब-वैरिएंट के 37 मामले, तेलंगाना में 32, छत्तीसगढ़ में 25, दिल्ली में 16, उत्तर प्रदेश में सात, हरियाणा में पांच, ओडिशा में तीन, उत्तराखंड और नगालैंड में एक-एक मामला दर्ज किया गया है।देश में कोविड मामलों की संख्या में बढ़ोतरी और जेएन.1 के सब-वैरिएंट का पता चलने के बीच केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से इस पर लगातार नजर बनाए रखने को कहा है।
बरतें सावधानी- राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शेयर किये गये दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।राज्यों से कहा गया है कि वे मामलों के कारण का जल्द पता लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में इन्फ्लूएंजा और गंभीर सांस जैसी बीमारी से पीड़ित की नियमित रूप से निगरानी करें और जिलावार रिपोर्ट भेजें।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
