Kota Suicide: राजस्थान के कोटा में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले 16 साल के छात्र ने गुरुवार को राजस्थान के कोटा में आत्महत्या कर ली। ये कोटा में इस साल खुदकशी की 13वीं घटना है।संदीप ने महावीर नगर में अपने पीजी में पंखे से लटककर जान दे दी। वो जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था। वो दूसरी बार परीक्षा देने वाला था। संदीप पिछले दो साल से कोटा में रह रहा था।हादसे की सूचना के मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा।
Read also-UP News: हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, भगदड़ के लिए सरकार और प्रशासन को बताया जिम्मेदार
हेड कांस्टेबल महावीर प्रसाद ने कहा, “वह बिहार के नालंदा-हिलसा इलाके का रहने वाला था। वह यहां अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने कल रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।”जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध आत्महत्या का ये तेरहवां मामला है। 2023 में कोटा में छात्रों की आत्महत्या की संख्या 26 थी।
Read also-क्लाइमेट चेंज के कारण बदल रहा मानसून का पैटर्न, जानें आने वाले दिनों के लिए क्या है संदेश
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट – पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। जवाहर थाना पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हालांकि, अब तक कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और छात्र के माता-पिता को भी सूचित कर दिया गया है।