Revanth Reddy : तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री और टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी गुरुवार को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले बुधवार को दिल्ली में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे।कांग्रेस ने मंगलवार को रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का नया मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया था। रेड्डी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था।तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद मल्लू रवि ने राज्य के लोगों से दूसरी बार दिवाली मनाने को कहा है।
उनका कहना है कि राज्य में बीआरएस के “तानाशाही शासन” की जगह अब एक लोकतांत्रिक सरकार आ गई है।कांग्रेस के निर्वाचित विधायक और मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने भी मुख्यमंत्री चुने जाऩे पर रेवंत रेड्डी को बधाई देते हुए कहा है कि तेलंगाना अब “लोकतांत्रिक और जन-समर्थक शासन” का गवाह बनेगा।कांग्रेस के कई और नेताओं ने भी रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का मुख्यमंत्री चुने जाने के फैसले का स्वागत किया है।
Read also-घमंडिया गठबंधन’ भारत को, भारतीयों को और सनातन धर्म को नीचा दिखाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहा- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
( Source PTI )