नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की जांच करने वाली 1,736 प्रयोगशालाओं ने अब तक करीब छह करोड़ कोरोना टेस्ट किए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में 10 नाम और जुड़ गए हैं। इनमें सरकारी 1,055 और निजी प्रयोगशालाएं 681 हैं।
इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 884(सरकारी- 473, निजी- 411 हैं जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 731(सरकारी: 548, निजी: 183) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 121(सरकारी: 34, निजी: 87) हैं।
Also Read दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता हुए कोरोना पॉजिटिव
इन 1,736 प्रयोगशालाओं ने 15 सितंबर को 11,16,842 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90,123 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 50 लाख के पार हो गई है।
Also Read दिल्ली से विधायक अजय महावर की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
हालांकि, 15 सितंबर को 82,961 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और अब तक के सर्वाधिक 1,290 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 5,872 की ही तेजी दर्ज की गई है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 9,95,933 सक्रिय मामले हैं।
देश में 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक प्रयोगशाला में कोरोना वायरस जांच की सुविधा थी जो 23 मार्च को बढ़कर 160 हो गई और अब देशभर की 1,736 प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में जुटी हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

