प्रदीप कुमार – 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मध्य प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में 8 से 10 जनवरी तक इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस PBD सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने के लिए लगभग 70 देशों के 3,500 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने पंजीकरण कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। PBD सम्मेलन में गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है। यह विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने और सम्पर्क स्थापित करने तथा प्रवासी भारतीयों को एक-दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। इस बार पीबीडी सम्मेलन का विषय “प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार” है।
इस बार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को तीन खंडों में आयोजित किया जा रहा है। 8 जनवरी को पहले खंड में युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में होगा। युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर ऑस्ट्रेलिया की सांसद ज़नेटा मैस्करेनहास सम्मानीय अतिथि होंगी। दूसरे खंड में पीएम मोदी 9 जनवरी को पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे तो वहीं अंतिम खंड में 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।
Read Also – उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने का सिलसिला लगातार जारी
इस सम्मेलन में पांच विषयगत पूर्ण सत्र होंगे। पहला पूर्ण सत्र ‘नवाचारों और नई प्रौद्योगिकियों में प्रवासी युवाओं की भूमिका’ पर होगा। दूसरा पूर्ण सत्र ‘अमृत काल में भारतीय हेल्थकेयर इको-सिस्टम को बढ़ावा देने में प्रवासी भारतीयों की भूमिका: विजन @ 2047’ पर होगा। तीसरा पूर्ण सत्र ‘भारत की सॉफ्ट पॉवर का लाभ उठाना – शिल्प, व्यंजन और रचनात्मकता के माध्यम से सद्भावना’ पर होगा। चौथा सत्र ‘भारतीय कार्यबल की वैश्विक गतिशीलता को सक्षम करना – भारतीय डायस्पोरा की भूमिका’ पर होगा। अंतिम और पांचवा सत्र ‘राष्ट्र निर्माण के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण की दिशा में प्रवासी उद्यमियों की क्षमता का दोहन’ पर होगा।
पीएम मोदी 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर 9 जनवरी को सुरक्षित और कानूनी प्रवासन के लिए समर्पित एक डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं’ जारी करेंगे। यह विदेश मंत्रालय के ”गो सेफ, गो ट्रेन्ड” अभियान का हिस्सा है। इसके अलावा पीएम मोदी भारत की आजादी में हमारे डायस्पोरा स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को उजागर करने के लिए “आजादी का अमृत महोत्सव – भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में डायस्पोरा का योगदान” विषय पर पहली बार डिजिटल PBD प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। G20 की भारत की वर्तमान अध्यक्षता के मद्देनजर, 09 जनवरी को एक विशेष टाउन हॉल भी आयोजित किया जाएगा।
10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु प्रवासी ‘भारतीय सम्मान पुरस्कार-2023’ प्रदान करेंगी। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार चुनिंदा भारतीय प्रवासी सदस्यों को उनकी उपलब्धियों को पहचानने और विभिन्न क्षेत्रों में, भारत और विदेश दोनों में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए प्रदान किए जाते हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन ऐसा हो कि लोग याद रखें। यहां से प्रवासी भारतीय अच्छी स्मृतियां लेकर वापस जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों के समक्ष मध्यप्रदेश की खूबियां बताने का भी अवसर है। हमारी कोशिश होगी कि कार्यक्रम का आयोजन जीरो डिफेक्ट के साथ हो। सम्मेलन में मध्यप्रदेश द्वारा अर्थव्यवस्था, संस्कृति, पर्यटन, प्रौद्योगिकी सेक्टर्स में दिये जा रहे विशेष अवसरों का भी प्रदर्शन किया जायेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
