लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दौर का चुनाव प्रचार खत्म होते ही PM मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में साधना करने के लिए तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। उन्होंने वहां भगवती अम्मन मंदिर में माता के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया है।
Read Also: Nautapa 2024: क्या होता है नौतपा… क्या विज्ञान मानता है इसे? जानिए पूरा मामला
आपको बता दें, अंतिम सातवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म कर PM मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। कन्याकुमारी में उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना की है। PM मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में एक जून तक साधना करेंगे। जानकारी के मुताबिक, वे शनिवार 1 जून को दोपहर करीब तीन बजे वहां पास में ही स्थित एक शिला पर बनी महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का भी दर्शन करेंगे और माल्यार्पण करेंगे।
PM मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करीब 45 घंटे के आध्यात्मिक प्रवास के लिए भारी सुरक्षा समेत सभी इंतजाम किए गए हैं। उनकी मौजूदगी तक यहां का समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और निजी नौकाओं को भी चलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं 1 जून को लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दौर का मतदान भी होना है ऐसे में PM मोदी के ध्यान साधना के इस कदम को विपक्ष ने राजनीतिक प्रचार का हथकंडा बताया है। कांग्रेस की ओर से इसकी शिकायत चुनाव आयोग में भी की गई है। वहीं ममता बनर्जी समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने भी PM मोदी की इस ध्यान साधना को राजनीतिक साधना बताते हुए हमला बोला है।
Read Also: Bihar Politics : तेजस्वी का दावा ,चार जून को विपक्षी गुट इंडिया की 300 से ज्यादा सीटें आएंगी !
हालांकि, BJP ने विपक्ष के आरोपो पर जवाब देते हुए पहले ही साफ किया है कि पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद के विकसित भारत के स्वप्न के मुताबिक आध्यात्मिक साधना कर रहे हैं इस पर कोई राजनीतिक आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी लंबे समय से स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते आए हैं। युवावस्था में वे स्वामी विवेकानंद द्वारा स्थापित आध्यात्मिक और परोपकारी संगठन रामकृष्ण मिशन के सदस्य भी थे।
पिछले वर्ष मिशन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा था, “स्वामी विवेकानंद के पास भारत के लिए एक भव्य दृष्टिकोण था, और मुझे विश्वास है कि वे इस दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए भारत को काम करते हुए गर्व से देख रहे होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter