Pune Drug Crackdown: मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुणे में 7 गिरफ्तार

Pune Drug Crackdown: Major action against drugs, 7 arrested in Pune

Pune Drug Crackdown: महाराष्ट्र के पुणे के एक अपार्टमेंट में आयोजित की गई एक पार्टी पर पुलिस ने रविवार यानी की आज 27 जुलाई की सुबह छापा मारकर मादक पदार्थ (Pune Drug Crackdown), हुक्का और शराब जब्त किया और सात व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Read Also: BMW Hit Scooter in Noida: नोएडा में BMW का कहर, स्कूटर सवार को मारी टक्कर

नशीले पदार्थ जब्त, 7 गिरफ्तार

पुणे ड्रग क्रैकडाउन (Pune Drug Crackdown) के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने ‘रेव’ पार्टी के बारे में मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर पुणे के खराडी इलाके में स्थित एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ जब्त किए गए।

पार्टी में मादक पदार्थों का धंधा बेपर्दा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें खराडी इलाके के एक अपार्टमेंट में ‘रेव’ पार्टी होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर हमारी अपराध शाखा की टीम ने छापा मारा। उन्होंने कहा, छापेमारी के दौरान गांजा, शराब और हुक्का जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए। हमने सात लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें पांच पुरुष और दो महिलाएं हैं। अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में से एक महिला नेता का पति है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Read Also: Strong India’s Economic Growth: भारतीय अर्थव्यवस्था- 6.5% की दर से वृद्धि में चुनौतियों का सामना

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *