दिल्ली(अजीत सिंह):राजधानी दिल्ली में हवाएं चलने से आसमान में स्मॉग की चादर कम देखने को मिली, लेकिन प्रदूषण का स्तर अभी भी बरकरार है, आज भी AQI लेवल 352 किया गया दर्ज।
दिल्ली में प्रदूषण अब भी परेशानी का कारण बना हुआ है, लेकिन दिल्ली वासियों के लिए एक अच्छी खबर भी है कि बीते कई दिनों से आंखों में जलन, गले में खराश और खांसी की शिकायतें आ रही थी, अब लोगों की तबीयत मे सुधार होता दिख रहा है। अब हवा में भी हल्का- हल्का सुधार होता नज़र आ रहा है, हालांकि दिल्ली में कई जगहों पर AQI लेवल अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।
READ ALSOसौरभ भारद्वाज ने पुलिस और एमसीडी पर लगाया करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार का आरोप
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से AQI लेवल 350 के आसपास राजधानी के में दर्ज किया जा रहा है, जो चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि विशेषज्ञ लगातार यही कह रहे हैं कि 300 से ऊपर का AQI के मरीजों के लिए खतरे की घंटी है।
लगातार AQI लेवल 350 के करीब होने से दिल्ली सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है ,आपको बता दें कि दिल्ली में गैर जरूरी ट्रकों पर पाबंदी अभी भी बनी हुई है, वहीं कंस्ट्रक्शन साईट और स्कूल कॉलेजों पर भी 26 नवंबर तक पाबंदियां बढ़ायी गई हैं, दफ्तर बंद रहने के दौरान अधिकारी और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे और प्राइवेट दफ्तरों को सलाह दी गई कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करवाएं, ताकि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम से कम हो।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

