दिल्ली में 500 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई गई हरी झंडी

( सत्यम कुशवाह ), दिल्ली- देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर गुरुवार को कुल 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई गई है। इसके साथ ही दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1300 हो गई है।

आपको बता दें, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली वासियों को ये सौगात दी है। जानकारी के मुताबिक 2025 तक दिल्ली के लिए 6000 बसों का ऑर्डर दिया जा चुका है। बसों का यह बेड़ा 10480 हो जाएगा, इनमें से 8400 इलेक्ट्रिक बसें होंगी।

Read Also: दिल्ली में एक तरफ सर्दी तो दूसरी तरफ प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज

दिल्लीवालों को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात देने को लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली वासियों को शुभकामनाएं देते हुए 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन 500 बसों को मिलाकर दिल्ली में अब कुल 1300 इलेक्ट्रिक बसों की संख्या हो जाएगी। पूरे देश में किसी भी शहर में इतनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक बसें नहीं चल रहीं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *