Congress: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के सियासी संग्राम को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा एक-दूसरे की पार्टियों पर सियासी हमले लगातार जारी हैं। इसकी क्रम में प्रदेश के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने BJP पर तंज कसते हुए बड़ा हमला बोला है।
Congress नेता एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने BJP पर कसा तंज
पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने BJP पर तंज कसते हुए कहा है कि इस बार जिन छह लोगों को BJP ने लोकसभा चुनावों के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है वह कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस से ही हैं कोई ED के दबाव में तो कोई इनकम टैक्स के दबाव में मांगे हुए प्रत्याशी हैं लेकिन इस बार के लोकसभा चुनावों में असली और नकली कांग्रेस के चेहरे सबके सामने होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा जब अति होती है तो बहुत बड़ी क्रांति आती है। एक बार फिर उन्होंने कहा है कि यदि पार्टी टिकट देगी तो वह लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे ओर इसमें कोई संदेह नहीं कि कांग्रेस दस की दस लोकसभा सीटें जीतने जा रही है।
Read Also: राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयार – निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सेन
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि जनता BJP की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है क्योंकि BJP न तो बेरोजगारी की बात करती है और ना ही बढ़ते भ्र्ष्टाचार की, वह सिर्फ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करना जानती है। वहीं AAP संयोजक एवं दिल्ली के CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बयान देते हुए उन्होंने कहा- केजरीवाल जैसे चुने हुए मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी ED का दुरुपयोग नहीं तो और क्या है ?
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

