West Bengal: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाया कि वो तृणमूल कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए अदालत के आदेशों की आड़ में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
Read Also: Jaipur: संविधान को बदलने का षडयंत्र रचा जा रहा है- सोनिया गांधी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता कुणाल घोष ने एनआईए (NIA) अधिकारियों पर हमले को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) इसके पीछे खेल रही है। कुणाल घोष ने कहा कि ये साफ है कि बीजेपी नेता एनआईए अधिकारियों के पास गए और टीएमसी बूथ कार्यकर्ताओं को परेशान करने और तलब करने की उनके नामों की एक लिस्ट दी है।
Read Also: West Bengal: NIA ने कराया था भूपतिनगर में हुआ हमला- सीएम ममता
घोष का ये बयान एनआईए (NIA) अधिकारियों को ले जा रही गाड़ी पर शनिवार 6 अप्रैल को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में गांव वालों के हमला किए जाने के बाद आई थी। एनआईए की टीम वहां 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गई थी। घोष ने छापेमारी और जांच के पीछे बीजेपी (BJP) का एजेंडा होने का आरोप लगाते हुए कहा कि चूंकि ये एक खेल है, इसलिए वे नामों की लिस्ट देकर कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि लोग ये अच्छी तरह से जानते हैं कि एनआईए (NIA) बीजेपी (BJP) का संगठन है। साथ ही उन्होंने सुझाव देते हुए कि जांच एजेंसियों की तरफ से हाल की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित थी। एनआईए (NIA) ने धमाके के मामले में दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
