BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ

BJP के स्थापना दिवस के दिन ही शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश के उच्च सदन, राज्यसभा में निर्वाचित सांसद के रूप में पुन: शपथ ग्रहण भी कर ली है। उन्होंने राज्यसभा सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में ली है।

राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण के बाद BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर दी जानकारी

राज्यसभा के सदस्य के रूप में ली गई शपथ की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि “आज देश के उच्च सदन, राज्यसभा में सांसद के रूप में पुन: शपथ ग्रहण की। राष्ट्रसेवा का यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, भाजपा के सभी वरिष्ठ सदस्यों एवं कोटिशः भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूँ। मैं विश्वास दिलाता हूँ, कि प्रधानमंत्री जी ने जिस भरोसे के साथ जनसेवा की जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करते हुए आत्मनिर्भर और विकसित भारत निर्माण के ध्येय प्राप्ति के लिए सदैव तत्परता से लगा रहूंगा।”

इससे पहले उन्होंने BJP के स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के पावन ध्वज का आरोहण किया और श्रद्धेय पं.दीनदयाल उपाध्याय जी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

Read Also: West Bengal: बीजेपी गेम खेल रही है- भूपतिनगर में NIA टीम पर हमले पर TMC

गौरतलब है, जेपी नड्डा पिछली टर्म में हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा में पहुंचे थे और इस बार उन्हें गुजरात से राज्यसभा में एंट्री मिली है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *